Thursday, January 23, 2025

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन किए गए आमंत्रित

Must read

बागपत: जिला प्रोबेशन अधिकारी तूलिका शर्मा ने बताया कि, महिला एंव बाल विकास मंत्रालय, द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु दो श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिसमें श्रेणी:
1. बाल बहादुरी पुरस्कार-जिन बालकों ने प्राकृतिक अथवा मानव जनित परिस्थितियों के विरूद्ध निस्वार्थ अद्वितिय साहस का प्रदर्शन किया हो।
2. बाल उत्कृष्टता पुरस्कार-जिन बालको ने खेल/समाज सेवा/विज्ञान एवं तकनीकी /पर्यावरण/कला एवं संस्कृति एवं नवाचार के अन्तर्गत विलक्षण प्रतिमा प्रदर्शित की हो।
आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से कम हो तथा वह जनपद बागपत का निवासी हो। उक्त सम्बन्धी पात्र आवेदनकर्ता दिनांक 31.08.2023 तक आवेदन आनलाईन पोर्टल https:awards.gov.in पर करते हुए हार्ड कापी जिला प्रोबेशन कार्यालय कमरा न0-08 विकास भवन बागपत में प्रेषित करने का कष्ट करें।