श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान एवं वीजीआई मेरठ की ओर से “वेंकटेश्वरा मातृशक्ति सम्मान 2023” का शानदार आयोजन

0
191
  • मातृशक्ति का सम्मान करते हुए विश्वविद्यालय स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है: डा.सुधीर गिरी

मेरठ। उत्तर भारत के प्रसिद्ध शैक्षणिक समूह वेंकटेश्वरा ग्रुप की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली 51 महिलाओं के साथ-साथ फ्रेंड्स फॉरएवर सामाजिक संस्था, प्रयास एक संस्था, ब्रॉडवे सामाजिक संस्था समेत एक दर्जन एनजीओ संचालित करने वाली सशक्त मातृशक्ति को “वेंकटेश्वरा मातृशक्ति सम्मान 2023” से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वेंकटेश्वर समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरी ने निर्धन मेधावी बालिकाओं को उच्च शिक्षा एवं निशुल्क एवम सस्ती चिकित्सा सेवाओं का भरोसा दिलाते हुए उनका भविष्य संवारने रने में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
सोमवार को मेरठ के गढ़ रोड स्थित एक होटल में वेंकेटेश्वेरा संस्थान की ओर से आयोजित “वेंकटेश्वरा मातृशक्ति सम्मान समारोह 2023” का शुभारंभ समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरी, प्रति कुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, फ्रेंड्स फॉरएवर की अध्यक्षता डा.रुचि गर्ग, भाजपा शहर अध्यक्ष डॉली गुप्ता, ब्रॉडवे के मयंक अग्रवाल आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर डा.सुरभि अग्रवाल, मंजू गर्ग, ममता सिंगल, मीनू अग्रवाल, पूनम सिंगल, मीनू सक्सेना, आकांक्षा सिंह, डा.पूनम अग्रवाल, डा.सुरभि गोयल, ऋतु चौधरी, रूपा शर्मा, डा.पूजा बंसल समेत सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here