किसानों ने की बाढ़ से खराब फसलों का मुआवजा देने की मांग

0
181

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: बरनावा गांव में सोमवार शाम किसानों की बैठक हुई। जिसमे हिंडन व कृष्णी नदी में आई बाढ़ से सेंकड़ों किसानों की हजारों बीघा खराब हुई फसल का जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की गई।
बैठक में रालोद पूर्व महासचिव राजू तोमर सिरसली ने कहा कि नदियों में बाढ़ आने से हजारों बीघा फसले बर्बाद हुई हैं। जिसके चलते किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। ऐसे में शासन प्रशासन को किसानों के विद्युत बिल व कृषि ऋण माफ करने चाहिए तथा जल्द सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों की बर्बाद हुई फसलो के मुआवजे की मांग को लेकर रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह के निर्देशन में प्रभावित हर जनपद में ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं। उन्होंने सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया।
बैठक में अजमल पठान ने कहा कि हिंडन व कृष्णी नदी में आए पानी से धान, ज्वार, फूल व सब्जियों की हजारों बीघा फ़सल नष्ट हो गई है, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन ने नुकसान का सर्वे नही कराया है।
रमजान की अध्यक्षता में हुई बैठक में फिरोज, युसुफ, इमरान, तैमूर खां, यासीन, रमेश कश्यप, राजकुमार कश्यप, राजेश, सुभाष, नदीम, इरशाद आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here