Thursday, January 23, 2025

पोस्टर बनाकर दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: मूर्ति देवी बालिका विद्यापीठ बिनौलो में शुक्रवार को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर छात्राओं ने पोस्टर बनाकर प्रकृति को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
छात्राओं ने चार्ट पेपर पर चित्रों को संचित किया। जिनके माध्यम से छात्राओं ने अपनी अपनी जानकारी साझा की और बताया कि किस प्रकार प्रकृति को बचाया जा सकता है। कुछ छात्राओं ने कविता के माध्यम से भी अपने अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर प्रबंधक विनोद कुमार गिरि व प्रधानाचार्य बबीता पाराशर ने भी प्रकृति के महत्त्व के विषय मे बताते हुए छात्राओ को जागरूक किया। छात्राओं को समझाते हुए उन्होंने बताया कि किस प्रकार छोटे-छोटे योगदान से हम प्रकृति को बचा सकते हैं। इस मौके पर सुनीता, मनीषा, सुषमा, मनीषा सोलंकी, प्राची, शिवानी रुचि आदि मौजूद रही।