ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: भूतपूर्व सैनिक समिति बागपत के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में जाकर मिला।
प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात बागपत लोकसभा क्षेत्र से सांसद डा.सत्यपाल सिंह के विशेष प्रयास से संभव हो पाई। वार्ता के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर सभी भूतपूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन की मांग और भूतपूर्व सैनिकों से सम्बंधित विभिन्न अनियमितताओं जैसे एमएसपी, डिसेबिलिटी पेंशन, वीरांगना संबंधी समस्या को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से वार्ता हुई।
रक्षा मंत्री से वार्ता के दौरान कैप्टन लोकेंद्र सिंह, अध्यक्ष, पश्चिम उत्तर प्रदेश व महासचिव एड.गजेन्द्र सिंह हेवा द्वारा रक्षा मंत्री को अवगत कराया कि आज से 4 वर्ष पूर्व जो भूतपूर्व सैनिक पेंशन आया था, उसकी पेंशन आज पेंशन आने वाले से कहीं अधिक है। यह अनियमितताओं का एक अद्भुत उदाहरण है। दूसरा बिंदु यह बताया कि अगर सैन्य सेवा के दौरान कोई भी सैनिक, अधिकारी विकलांग हो जाता है तो उसमें भेदभाव किया जाता है। यह विकलांगता रैंक के आधार पर नहीं बल्कि मानवता के आधार पर सबको बराबर मिलनी चाहिए। इन बिंदुओं के अलावा भी अन्य बिंदुओं पर सांसद डॉक्टर सतपाल सिंह की उपस्थिति में विचार विमर्श किया गया। मुलाकात के दौरान जिला सचिव भूतपूर्व सैनिक समिति बागपत सूबेदार सत्येंद्र कुमार तुगाना भी उपस्थित रहे। जनपद बागपत से आज जिला भूतपूर्व सैनिक समिति बागपत के पिलाना ब्लॉक द्वारा नरेश ढाका, देवेंद्र ढाका, मेहरू ढाका, शिवराज व यशवीर ढाका के नेतृत्व में दिल्ली में जंतर-मंतर पर पूर्व सैनिकों के चल रहे धरने में लगभग 100 आदमियों के खाने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved