अलीगढ़: जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा कृष्णांजलि नाट्यशाला में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जे.के.,वण्डर एवं अल्ट्राटेक सीमेंट के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में 765 टीबी मरीजों को पोषण किट का वितरण किया गया। डीएम ने समाज में एक सकारात्मक संदेश देने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया कि टी.बी. को हराने वाले मरीजों को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराने के लिए उन्हें ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर प्रोत्साहित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्षय रोग उन्मूलन के लिए पोषण के साथ ही दवाइयों के नियमित सेवन और रोग संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जनजागृति के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता के साथ किए गए प्रयासों से सदैव ही सार्थक परिणाम आये हैं। उन्होंने वैश्विक लक्ष्य 2030 से 05 वर्ष पूर्व भारत सरकार के 2025 तक देश को टी.बी. से मुक्त करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि टी.बी. मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गोद लिए टी.बी. मरीज की हर प्रकार से देखभाल, निदान व चिकित्सा की समुचित व्यवस्था, उपचार अवधि में उनके पोषण की व्यवस्था एवं सामाजिक सहयोग के साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.नीरज त्यागी ने बताया कि टी.बी. रोगियों के समुचित पोषण के लिए जिला प्रशासन के कुशल नेतृत्व में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इलाज की अवधि के दौरान रोगियों को प्रतिमाह पोषण साम्रगी का वितरण होता रहे। इसी क्रम में जे.के.सीमेंट द्वारा 300, वण्डर सीमेंट द्वारा 315, एवं अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा 150 टी.बी. रोगियों को दूसरे माह पोषण सामग्री का वितरण कराया गया है। उन्होंने संभ्रांत नागरिकों एवं औद्योगिक, व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों से आव्हान किया कि टीबी मरीजों की जल्द रिकवरी के लिए अधिकाधिक रोगियों को गोद लेते हुए उनकी स्वास्थ्य देखभाल में भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से सीमेंट कम्पनियों के प्रतिनिधि एवं टी.बी. रोगी उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved