बिजवाडा रजवाहे की पटरी पर सड़क बनाने को भेजा प्रस्ताव

0
203
  • छपरौली विधायक ने पीडब्लूडी मंत्री को दिया प्रस्ताव

बिनौली: रालोद के छपरौली विधायक डा.अजय कुमार ने बिजवाडा रजवाहे की पटरी पर ककडीपुर से माखर तक सड़क निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव भेजा है।
बिजवाडा रजवाहे की पटरी पर वर्षों पुराना खरंजा लगा है। जो जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिसके चलते उस पर आवागमन में वाहन चालकों एवं क्षेत्रवासियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 709 बी से शामली व मुज़फ़्फ़रनगर तथा मेरठव गाजियाबाद की तरफ जाने वाले वाहनो के लिए भी बाइपास का कार्य करेगा। इस मार्ग पर सड़क बनवाने की वर्षों से क्षेत्रवासियों द्वारा मांग की जा रही है। छपरौली विधायक एवं सरकारी अश्वासन संबंधी समिति सभापति डा.अजय तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 18 जुलाई को प्रदेश सरकार के पीडब्लूडी मंत्री को प्रस्ताव भेज दिया है। जिसकी स्वीकृति के लिए वे जल्द मंत्री से भी मिलेंगें। इसके अलावा उन्होंने कृष्णा नदी पर बरनावा में बडौत मेरठ मार्ग पर नया पुल बनवाने तथा बडौत टांडा मार्ग पर खंदरावली रजवाहे पर क्षतिग्रस्त पुलिया को दोबारा बनवाने के लिए भी प्रस्ताव भेजा है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here