आदित्य कुमार, सवांददाता
मेरठ: शनिवार को इस्माईल गर्ल्स नेशनल इण्टर कॉलेज, एल-ब्लॉक, शास्त्रीनगर, मेरठ में स्वच्छ मेरठ फाउंडेशन(एसएमएफ) के सौजन्य से स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वच्छ मेरठ फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज सिंघल, उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गर्ग, उपसचिव विजय वीर रस्तोगी, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, आरती गुप्ता एवं विद्यालय प्रधानाचार्या डा.मृदुला शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रजव्वलित कर किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डा.मृदुला शर्मा ने सभी आए अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। स्वच्छ मेरठ फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज सिंघल ने अपने पिताजी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय को स्वच्छ पानी पीने के लिए आरो एक्वागार्ड मशीन भेंट की। मंच का संचालन अनुपम निधि ने किया।
इस अवसर पर स्वच्छ मेरठ फाउंडेशन की ओर से विद्यालय के सफाई कर्मचारी संजू एवं राजन को माला पहना कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा.मृदुला शर्मा एवं शिक्षिकाओं अनुपम निधि, अर्चना भास्कर, वंदना सिंह, प्रमिला, कंचन सिंह को भी स्वच्छ मेरठ फाऊंडेशन की ओर से स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया।विद्यालय प्रधानाचार्या डा.मृदुला शर्मा ने सभी छात्राओं से कहा स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हम सभी के लिये बहुत जरुरी है। हम सभी को प्रतिदिन अपने घर,अपने आस-पास के पर्यावरण, तालाब, नदी, स्कूल आदि सहित सभी को साफ़ रखना चाहिये। हमें सदैव साफ, स्वच्छ और अच्छे से कपड़े पहनना चाहिये। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है। स्वच्छता समाज में अच्छे व्यक्तित्व और प्रभाव को बनाने में मदद करता है, क्योंकि ये आपके अच्छे चरित्र को दिखाता है। विद्यालय की छात्राओं ने स्वच्छता पर सुन्दर पोस्टर बनाकर सभी को स्वच्छता का सन्देश दिया। विद्यालय प्रधानाचार्या डा.मृदुला शर्मा ने सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया। मनोज सिंघल ने बताया कि स्वच्छता हमें केवल एक दिन के लिए ही नहीं बल्कि हर दिन स्वच्छता दिवस मनाना चाहिए।
विद्यालय प्रधानाचार्य डा.मृदुला शर्मा ने कहाकि,
“देशभक्ति केवल नहीं, देने से बलिदान
स्वच्छ बनाएं हिंद को, यह भी काम महान
नहीं कटाना शीश को, देना ना अब जान
स्वच्छ करें भारत मिले, देश भक्त का मान”
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डा.मृदुला शर्मा ने आये सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकायें अनुपम निधि, अर्चना भास्कर , वन्दना सिंह, प्रमिला, कंचन सिंह, नफीसा खालिद, सुषमा बिंद, ज्योति, कनक शर्मा, अंजू दीक्षित, दीपमाला, संजू चौधरी, शशि प्रभा, प्रियंका, मनु, शिवानी, एकता, ज्योति पुण्डीर एवं कार्यालय सहायक जनार्दन कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहें।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved