डीएवी के छात्रों ने सीयूईटी में लहराया परचम

0
193

मेरठ: डीएवी अपने प्रतिभावान छात्रों के लिए सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वाह करता आया है। डीएवी में पढ़ने वाले छात्रों ने कई क्षेत्रों में परचम लहराए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में डीएवी के 2022-23 सत्र के विद्यार्थी श्रीशा मानवानी और खुशी गुप्ता ने सीयूईटीयूजी में 100% स्कोर प्राप्त कर डीएवी के नाम एक और गौरवमयी क्षण जोड़ दिया।
प्रसन्नता का विषय है कि दोनों छात्राओं ने अपनी कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। जहां चाह होती है, वहीं राह होती है और दोनों छात्राएं अब अपनी इच्छा अनुसार किसी भी विश्वविद्यालय में अध्ययन प्राप्त कर सकती हैं तथा अपने चयनित विषय में अपना विकास कर सकती हैं।
सोमवार को श्रीशा मानवानी और खुशी गुप्ता को डीएवी विद्यालय में अभिभावकों के साथ सम्मानित करने हेतु आमंत्रित किया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल्स, यू.पी. जोन-ए, रिजनल ऑफिसर,डा.अल्पना शर्मा तथा ऑफिशियल प्राचार्या अपर्णा जैन ने श्रीशा मानवानी और खुशी गुप्ता को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह तथा भेंट प्रदान करते हुए, उन्हें अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here