हापुड़: उत्तर प्रदेश में सावन महीने का असर बच्चों के स्कूलों पर भी पड़ने लगा है। एक ओर बारिश से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है। वहीं कांवड़ मेले के चलते सड़कों पर लगातार बन रही अव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर मंगलवार को बड़ा फैसला जारी किया है। प्रशासन ने एक से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को 12 से 14 जुलाई तक बंद रखने की घोषणा की है। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
श्रावण मास की शिवरात्रि का पर्व विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत मुख्य पर्व दिनांक 15 जुलाई को है। इस तिथि को ही भगवान शिव का जलाभिषेक होगा। जनपद में मुख्य मार्ग एवं शहर के अन्दर से अन्य जनपदों को आने-जाने वाले कांवड़ियों का आवागमन प्रारम्भ हो गया है। जिसके फलस्वरूप सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 1 से 12 तक इण्टर मीडिएट तक के समस्त अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन मान्यता प्राप्त, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, उ.प्र.मदरसा विद्यालय, सी.बी.एस.सी, आई.सी.एस.सी, परिषदीय विद्यालयों में दिनांक 12 जुलाई से 14 जुलाई तक का अवकाश घोषित किया जाता हैं।
जिले में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारी ने आम लोगों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि लोग पुराने और जर्जर मकानों से सावधान रहें। जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। खुले सीवर और बिजली के तारों से बचकर रहें। पानी उबालकर पियें तथा वृक्षों और दीवारों के सहारे आश्रय न लें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें तथा जल निकायों से तुरंत बाहर निकल जाएं।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved