Thursday, January 23, 2025

वेंक्टेश्वरा की ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ (समान नागरिक संहिता) पर राष्ट्रीय सेमीनार, हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ समारोह आयोजित

Must read

  • प्रधानमंत्री द्वारा समर्थित यू.सी.सी. (समान नागरिक संहिता) संविधान की आत्मा, लागू होने पर महिला सशक्तीकरण को लगेंगे नये पंख: डा.सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह
  • दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छः सौ से अधिक मेधावियों को स्मृति चिन्ह एवं नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित
  • यू.सी.सी. के समर्थन में वेंक्टेश्वरा देश के सभी शिक्षण संस्थानो को एक जुट कर हस्ताक्षर अभियान चलाकर दस लाख लोगों के हस्ताक्षर का पत्र महामहिम राष्ट्रपति को सौपेंगे: डा.राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय

मेरठ। सोमवार को श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय, ए.वी.स्मार्ट स्टडी समूह, सक्षम काउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में ’समान नागरिक संहिता’(यूनिफॉर्म सिविल कोड) के समर्थन पर दिल्ली एन.सी.आर., मरेठ, गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद के छात्रों के लिए ’हिन्दी भवन’ में राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आये वरिष्ठ अधिवक्ताओं, शिक्षाविदों ने इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे राष्ट्रीय एकता एवं महिला विकास व महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर बताया।
इस अवसर पर समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने ’समान नागरिक संहिता’(यू.सी.सी.) को ’संविधान की आत्मा’ बताते हुए प्रधानमंत्री की राष्ट्रहित की इस मुहिम में जी-जान से समर्थन जुटाने के लिए वेंक्टेश्वरा द्वारा अभियान चलाने की बात कही। इसके साथ ही उपस्थित हजारों छात्रों एवं शिक्षकों को ’यू.सी.सी.’ पर समर्थन के लिए शपथ दिलाने के साथ-साथ बोर्ड परीक्षा के 600 से अधिक मेधावियों को स्मृति चिन्ह एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
हिन्दी भवन में यूनिफॉर्म सिविल कोड विषय पर आयोजित ’राष्ट्रीय सेमीनार एवं मेधावी सम्मान समारोह’ का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी डा. ए.के. वर्मा, मुख्यवक्ता राष्ट्रीय प्रेरकवक्ता एवं वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, ए.वी.समूह के चेयरमैन डा.अभिषेक अग्रवाल एवं डा.विवेक अग्रवाल, सक्षम फाउन्डेशन के डा.अमित चौहान आदि ने सरस्वमी मां की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस अवसर पर सी.ई.ओ.अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति प्रो.राकेश यादव, कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डेय, विख्यात पर्यावरणविद् तुलसीमैन राजीव त्यागी ’राज’, मेरठ परिसर से डा.प्रताप सिंह, नीतू श्रीपाल, अरूण गोस्वामी, मारूफ चौधरी, विक्रान्त चौधरी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।