ट्रांसफार्मर खराब उपभोक्ताओं का विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन

0
200

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: ट्रांसफार्मर खराब होने से विद्युत समस्याओं से जूझ रहे सिरसलगढ़ के उपभोक्ताओं ने सोमवार शाम बिनौली विद्युत उपकेंद्र पर हंगामा कर प्रदर्शन किया।
सिरसलगढ गांव में आबादी की आपूर्ति के लिए लगा 100 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर तीन दिन पहले फूंक गया था। जिसको ऊर्जा निगमकर्मी बदलवाने के लिए उतरवाकर ले आए थे। तीन दिन बाद भी ट्रांसफार्मर नही बदले जाने से एक तिहाई आबादी के उपभोक्ताओं को विद्युत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उधर परेशान उपभोक्ता एकत्र होकर बिनौली विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे। जहां ऊर्जा निगम कर्मियों को खरी खोटी सुनाई तथा जमकर हंगामा करते हुए विरोध में प्रदर्शन भी किया। ऊर्जा नियमकर्मियों के मंगलवार को ट्रांसफार्मर बदलने के आश्वसन पर उपभोक्ता शांत हुए। इस दौरान महीपाल, जितेंद्र, मोनू, काले, बिल्लू, अंकुर रोहित, संदीप, सनी, टिंकू, आनंद, बिलेंदर, ईश्वर आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here