Thursday, January 23, 2025

कांवड़ मार्ग पर वन क्षेत्र में जलभराव, अधिकारियों ने परखी व्यवस्था, दिए निर्देश

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: एसपी विजयवर्गीय सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सोमवार को शेखपुरा वन क्षेत्र में कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। इस दौरान अधिकारियों ने मार्ग पर जलभराव व कीचड़ को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

कांवड़ मार्ग  का निरीक्षण करते अधिकारी

श्रावणी पर्व पर पुरामहादेव पर जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार से जल लेकर कांवड़ियां जल्द पहुंचने शुरू हो जायेंगें। उससे पहले पुलिस प्रशासन के अधिकारी व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हैं। एसपी विजयवर्गीय, एएसपी मनीष मिश्र, एसडीएम सुभाष सिंह व सीओ विजय चौधरी आदि अधिकारियों ने कांवड़ मार्ग पर डेरा सच्चा सौदा आश्रम के सामने शेखपुरा वन क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वन क्षेत्र से होकर ही सर्वाधिक कांवड़ियां पुरामहादेव पहुंचते हैं। मार्ग पर लगातार हो रही बारिश से जलभराव व कीचड़ को देखकर अधिकारियों ने नाराजगी जताई तथा जल्द दुरुस्त कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिसके बाद जेसीबी मंगवाकर मिट्टी डलवाने का कार्य शुरू किया गया।