ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: बरनावा के कंपोजिट विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय बिनौली नं.-1 में बुधवार को शिक्षक अभिभावक बैठक हुई। जिसमे बच्चों के अधिक से अधिक नामांकन व नियमित उपस्थिति के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया।
बैठक में प्रभारी प्रधानाध्यापक ऋषिपाल व कविता सिंह ने अभिभावकों को निपुण भारत मिशन व निपुण लक्ष्य के बारे मे जानकारी दी। इस दौरान अभिभावकों से कहा गया कि वे ज्यादा से ज्यादा समय बच्चों के साथ बिताए। बच्चों को लेकर अभ्यास कार्य पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित करें। निपुण लक्ष्य सूची के अनुसार अधिगम स्तर को प्राप्त करने के लिए बच्चों को यथासंभव सहयोग प्रदान करें। आउट ऑफ स्कूल बच्चों हेतु शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय से सेवित क्षेत्र में समस्त 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को विद्यालय भेजने में सहयोग करें। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत मूलभूत सुविधाओं की जानकारी दी गई।विद्यालय की साफ सफाई, स्वच्छता सामग्री, संचारी रोग और दिव्यांग बच्चों हेतु समर्थ एप कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक ऋषिपाल शालू सिंह, शकीला, रुचि शर्मा, रीना, सरिता, प्रीति, मीनू, रेनू, विनय कुमार, रचना, दिव्या, संगीता आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved