साप्ताहिक परेड के दौरान एसपी ने परेड टोलीवार का किया निरीक्षण

0
197

कासगंज। सोरों स्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड हुई। इस दौरान एसपी ने परेड का टोलीवार निरीक्षण किया। एसपी सौरभ दीक्षित ने पुलिस लाइन पहुंचकर परेड का मानप्रणाम स्वीकार किया, परेड का टोलीवार निरीक्षण किया। इसके बाद जवानों की ड्रिल परेड का निरीक्षण कर यातायात प्रबंधन, रस्से का प्रयोग व पिकेट के बारे में समझाया। एसपी ने मैस का निरीक्षण किया, मैस की गुणवत्ता का जायजा लिया और मैस की स्वच्छता व गुणवत्ता को देखकर संतुष्टि व्यक्त की। इसके बाद क्वॉर्टर गार्ड, डायल-112 व परिवहन शाखा का निरीक्षण किया। इस दौरान इवेंट पुस्तिका, हिस्ट्री बुक, लॉग बुक आदि संबंधित अभिलेखों को बारीकी से चेक किया। वाहनों की साफ-सफाई का भी निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कार्यालयों के अभिलेख को अपडेट रखने व पुलिस लाइन परिसर एवं कर्मचारी बैरकों की साफ सफाई के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here