Thursday, January 23, 2025

बिनौली के युवक का शव चकरोड पर पड़ा मिला

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: गांव में रात में घर से गए एक युवक का शव शनिवार सुबह जंगल में एक नलकूप के पास चकरोड पर पड़ा मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। ज़िसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया। मौके पर डॉग स्क्वायड ने भी जांच की।

मामले की जानकारी लेते इंस्पेक्टर एनएस सिरोही 

बिनौली गांव निवासी शमीम उर्फ सुक्के पुत्र जमशेद(30) शुक्रवार रात घर से कहकर गया था कि अभी आ रहा हूं, लेकिन वह रात में वापस घर नही लौटा। परिजनों ने आसपास तलाश भी किया नही मिला। सुबह मौहल्ले के ग्रामीण जंगल में शौच के लिए गए, तो उदयवीर के नलकूप के पास चकरोड़ पर शमीम का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद स्वजन शव को उठाकर घर ले आए और सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए बागपत भेजा।

डॉग स्क्वायड ने भी मौके की जांच पड़ताल की

मौके पर जाकर डॉग स्क्वायड ने भी जांच पड़ताल की। मृतक आठ भाई बहन में चौथे नंबर का था। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है। मृतक के पूरे शरीर पर मिट्टी लगी हुई थी इस कारण परिसरजन हत्या की आशंका तो जता रहे हैं। छोटे भाई सोनू ने थाने में तहरीर दी है। उधर सीओ विजय चौधरी ने भी मौके पर जाकर मुआयना कर जानकारी ली। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही का कहना था कि मौत होने का कारण पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगा।