बागपत: मेरा बूथ सबसे मजबूत के अंतर्गत कार्यक्रम में बूथ संख्या 301 विधान सभा बड़ौत ग्राम जवाहरपुर मेवला में भाजपा कार्यकर्ताओ ने घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के 9 वर्ष सफलता पूर्ण होने पर किए बेहतरीन गए कार्यों से लोगों को अवगत कराया। केवल इतना ही नहीं उन्होंने 90-90-90-2024 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में मिस कॉल कराई, जिसको लेकर ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने मिस कॉल करने में काफी रुचि दिखाई।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा देहात मंडल अध्यक्ष सुनील मेवला, राकेश आर्य, प्रवेश मेवला, प्रशांत गुर्जर, निशांत, निखिल नारायण, सागर, विक्की, लोकेश, रोहित मास्टर, विवेक मुंडेल, कुलदीप मुंडेल, सौरभ, राहुल, संदीप, अंशुल, सोनू, गौरव काशी, विनय कुमार, महाराज सिंह, अक्की गुर्जर ,अरुण कुमार, अंकुर राणा, सुशील कुमार, अनुज गुर्जर, अमित महाशय, ईवात, इशांत, रविंद्र कुमार, दीपू गुर्जर, हर्ष गुर्जर, संदीप गुर्जर आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved