प्रयागराज में सीएम ने 76 आवासहीनों को छत की दी सौगात

0
222
  • अवैध अतिक्रमण हटाकर खाली कराई जमीन पर बनाए गए हैं फ्लैट
  • प्रयागराज में 768 करोड़ की 226 परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
  • प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम का एडीए में हुआ सजीव प्रसारण
  • अतिक्रमण मुक्त कराई गयी भूमि का सदुपयोग कर गरीबों के सर पर छत देना अनूठा व अनुकरणीय कदम: सतीश गौतम

ब्यूरो चीफ, रजनी रावत
अलीगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन पर बनाए गए 76 फ्लैट की आवासहीनों को चाबी सौंपी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा 768 करोड़ की 226 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया। आवासहीन परिवार चाबी पाकर काफी प्रफुल्लित दिखे। उन्होंने कहा कि आज उनके सर पर छत है यह सभी मुख्यमंत्री की कृपा से ही सम्भव हुआ है।
विदित रहे कि प्रयागराज के लूकरगंज में अवैध अतिक्रमण को हटाकर खाली कराई गई जमीन पर मुख्यमंत्री द्वारा 2021 में शिलान्यास किया गया था। निर्धारित समय अवधि से पहले तैयार हुए आवासों का शुक्रवार को पात्रों एवं जरूरतमंदों को आवंटन किया गया। प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम का अलीगढ़ विकास प्राधिकरण सभागार में सजीव प्रसारण किया किया गया जिसमें सांसद सतीश गौतम समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
सांसद सतीश गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी द्वारा प्रयागराज में अतिक्रमण मुक्त कराई गयी भूमि का सदुपयोग कर गरीबों एवं जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराना अपने आप में एक अनूठा व अनुकरणीय कदम है। बरसात के इस मौसम में गरीबों के सर पर पक्की छत देना किसी सौगात से कम नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से देश-प्रदेश के साथ ही जनपद में भी पात्र व जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास दिए गये हैं।
एडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि अलीगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा बरौला जाफराबाद योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 156 आवास बनाए गए हैं। आवास आवंटन में नियमानुसार आरक्षण लागू करते हुए पंजीकरण खोले गए। पंजीकृत आवेदकों की पात्रता एवं सत्यापन डूडा विभाग से कराते हुए लाटरी के माध्यम से 152 आवास पात्र लाभार्थियों को आवंटित किया गया है। चार आवास आवंटन की प्रक्रिया प्रगति पर है।
इस मौके पर विधायक कोल अनिल पराशर, विधायक इगलास राजकुमार सहयोगी, विधायक शहर मुक्ता संजीव राजा, ठा.श्यौराज सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मृणाली जोशी, एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम, एडीए सचिव अंजुम बी, प्रशिक्षु एसडीएम राजकुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here