नाचती जादुई गोलियों को देखकर विद्यार्थी हुए अचम्भित

0
229

ब्यूरो चीफ, रजनी रावत
सिरसागंज: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में जिला विज्ञान क्लब कार्यालय पर सप्त दिवसीय विज्ञान कैम्प के द्वितीय दिवस पर नाचती जादुई गोलियों को देखकर विद्यार्थी अचंभित रह गए।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस सप्त दिवसीय विज्ञान कैम्प के द्वितीय दिवस पर विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए उन्हें विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों को सिखाया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी में विज्ञान को करके सीखने की प्रवत्ति में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि द्वितीय दिवस पर विद्यार्थियों को नाचती जादुई गोलियों के प्रयोग के माध्यम से कार्बन डाइऑक्साइड के प्रयोग को समझाया गया। इसमें एक चौड़े मुख के जार में नैफ्थैलीन की गोलियों को डालकर, जल में खाने के सोडे की सिरका से क्रिया के परिणामस्वरूप उत्पन्न कार्बन डाइऑक्साइड का बुलबुलों के रूप में गोलियों को जार में ऊपर- नीचे जाना होता है। इन नाचती जादुई गोलियों को देखकर विद्यार्थियों को आश्चर्यजनक एवं आनन्द का अनुभव हुआ।
इस अवसर पर तनवी जादौन, दीक्षा, संयुक्ता यादव, निवेदिका यादव, शिवानी यादव, अवन्तिका शर्मा, सोनाली, स्नेहा बघेल, भूमि गुप्ता, रोली यादव, विकल्प शर्मा, प्रियांशु, अनुज कुशवाह, रितिक कुशवाह, शिवम कुमार, आशीष कुमार, शुभम जादौन, ब्रजमोहन, महेंद्र सिंह, कृष्णा, आयुष, अनुराग, रोहन, लोकेश यादव, रोहित राजपूत, रितिक बघेल आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here