Thursday, January 23, 2025

जिलाधिकारी ने की नारकोटिक्स कमेटी की बैठक

Must read

बागपत: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ नारकोटिक्स कमेटी की बैठक कर सम्बन्धित को शेड्यूल H व H1 की दवाई विना डॉक्टर के डिस्क्रिप्शन के ना विक्रय की जाए और नशीली दवाइयों का जनपद में विक्रय ना किया जाए ऐसे दवाई विक्रेताओं को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि नारकोटिक्स दवाईयों के दुरूपयोग की रोकने हेतु सभी अस्पतालों पर निरन्तर निगरानी रखी जा रही है।सभी को निर्देशित भी किया गया है कि किसी प्रकार की ऐसी दवाईयां जो अनुमन्य नहीं है, के दुरूपयोग न होने दिया जाय। ऐसी दवाईयों अथवा मादक द्रव्यों की सूचना मिलने पर ड्रग इन्स्पेक्टर को तत्काल सूचित किया जाता है तथा इस कार्य में प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी ने औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया कि फुटकर / थोक अनुज्ञापनों के निरीक्षण किये जाए एंव अनियमितता पाये जाने बालो पर कार्यवाही की जाए है। औषधि विभाग प्रशांसन, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम गठित कर समस्त संदिग्ध मेडिकल स्टोर की भी ब्रह्द चेकिंग की जाए उन्होंने औषधि निरीक्षक को कार्य शैली में सुधार करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, एसडीम बागपत पूजा चौधरी, एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा, सहित आबकारी विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।