हापुड़: जनपद हापुड़ पुलिस का सदैव यह प्रयास रहता है कि अपराधी बचने न पाए। पहले पुलिस अपराधी को जेल भेजती है और फिर यह प्रयास करती है कि न्यायालय में मामले की कड़ी पैरवी की जाए ताकि अपराधी छूटने न पाए।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र ने मंगलवार को जिला प्रशिक्षण इकाई में समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाप्रभारी व पैरोकारों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की और निर्देश दिया कि न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन, वारंट, आदेशिकाओं की समय से शत-प्रतिशत तामील तथा न्यायालय में लंबित मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर जल्द से जल्द सजा दिलाये जाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved