हापुड़: हापुड़ उघोग व्यापार मंडल, किराना मर्चेंट एसोशिएशन सहित अन्य व्यापारिक संगठनों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित ज्ञापन डीएम प्रेरणा शर्मा को सौंपा।
कलेक्ट्रेट में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम प्रेरणा शर्मा से मुलाकात की और पीएम को सम्बोधित ज्ञापन में कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग से भारत के 7 करोड़ व्यापारियों और उनके कर्मचारियों का जीवन धरातल में जा रहा है, इसलिए ऑनलाइन ट्रेडिंग हटाइये, सात करोड़ व्यापारियों का जीवन बचाइये।
उन्होंने कहा कि जब सौ-पचास कॉरपोरेट घराने जब घर-घर माल बेचेंगे, तो खुदरा व्यापारी का जीवन बदहाल हो जायेगा। जिस कारण उन्होंने पीएम से निर्णय बदलने की अपील की।
इस मौकें पर व्यापारी नेता विजेन्द्र पंसारी,अमन गुप्ता, अशोक कुमार, सुनील जैन, प्रवीन वर्मा, सुरेन्द्र कबाड़ी, मनोज गुप्ता, विक्की, पंकज गोपल, नेत्रपाल सिंह, हिमांशु गर्ग आदि मौजूद थे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved