Friday, January 24, 2025

आगामी कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण

Must read

मुजफ्फरनगर: आगामी कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था/असुविधा का सामना न करना पपड़े इसके दृष्टिगत रविवार को पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थाना नई मण्डी क्षेत्र में पड़ने वाले कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई रखने तथा झाड़ियों की कटाई करने, कमजोर विघुत पोल/तारों को दुरुस्त करने व रूट डायवर्जन सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशु गौरव, थाना प्रभारी नई मण्डी संतोष त्यागी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।