डीएवी के बच्चों ने जीत का परचम फिर लहराया

0
212

मेरठ: डीएवी के बच्चे अपने मेहनती कार्यनीति के कारण हमेशा अग्रणी रहे हैं। बच्चों की उपलब्धि विद्यालय की उपलब्धि होती है और इसी परिप्रेक्ष्य में शिवम पटेल जिसने 710 अंक प्राप्त कर नीट एयर में 29वां रैंक हासिल किया। वहीं दूसरी ओर शिखर जैन जिन्होंने 646 अंक प्राप्त कर नीट एयर में 8154 हासिल किया। डीएवी परिवार अपने होनहार छात्रों के लिए अत्यंत प्रसन्न है तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए सदैव मंगल कामनाएं प्रेषित करता है।
विद्यार्थियों की मेहनत और लगन को देखते हुए उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित करने हेतु विद्यालय में आमंत्रित किया गया तथा चिकित्सा क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव प्रदान करने के लिए दोनों होनहार छात्रों को प्रधानाचार्या डा.अल्पना शर्मा ने फूलों का गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह तथा भेंट प्रदान की। प्रधानाचार्या ने दोनों विद्यार्थियों को आशीर्वाद तथा उनके भावी भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान कीं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here