Sunday, January 26, 2025

गुर्जर गांधी के नाम से जाने जाते थे रामचंद्र विकल: मदन भैया

Must read

ब्यूरो चीफ, अजय खत्री
जानसठ: राष्ट्रीय लोकदल के खतौली विधायक मदन भैया ने स्वर्गीय रामचंद्र विकल की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय उपमुख्यमंत्री रामचंद्र विकल को विकास पुरुष के रूप में भी जाना जाता रहा है। उनके निधन के बाद समाचार पत्रों में प्रमुखता से छपा था कि नहीं रहा “रोजगार देने वाला विकल; उन्हें गुर्जर गांधी के नाम की उपाधि भी मिली थी।
सोमवार को स्वर्गीय उपमुख्यमंत्री रहे रामचंद्र विकल की 12 वीं पुण्यतिथि विभिन्न स्थानों पर मनाई गई। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक दल के खतौली विधायक मदन भैया ने अपने आवास पर गुर्जर गांधी उपमुख्यमंत्री रामचंद्र विकल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्होंने बताया कि ऐसे महापुरुष दुनिया में कभी-कभी पैदा होते हैं। उन्होंने बताया कि उनको काफी समय विकल के साथ रहने का मौका मिला और इस दौरान मैंने देखा कि रामचंद्र विकल हमेशा ही समाज के हर वर्ग के लिए काम करने में विश्वास रखते थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन त्यागमय तरीके से जिया। जबकि लोग अपने स्वार्थ के लिए पद की लोलुपता के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। उन्होंने हमेशा समाज की भलाई के लिए ही कार्य किए। 1971 में बागपत से लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए इस दौरान उन्होंने बागपत के लिए विशेष रूप से विकास की गंगा बहाने का काम किया था। बहुगुणा की सरकार में कृषि मंत्री के पद पर रहे। 1982 में भारतीय राज्य फार्म निगम के अध्यक्ष चुने गए थे । पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बहुत ही विश्वासपात्र लोगों में से एक माने जाते थे रामचंद्र विकल, काफी निकट माने जाने वाले स्वर्गीय रामचंद्र विकल इंदिरा गांधी के सलाहकार की भूमिका भी निभाते रहे। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के साथ उनकी गहरी मित्रता रही। इसके अलावा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में भी स्वर्गीय रामचंद्र विकल की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ग्रामीणों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।