ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
छपरौली। क्षेत्र के तिलवाड़ा गाँव में गुरु जी श्रीराम की स्मृति में भंडारे का आयोजन किया गया। पर्यावरण वन मंत्री व पूर्व गन्ना मंत्री सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति ने पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया ।
रविवार को तिलवाड़ा गाँव निवासी सहकारी गन्ना विकास समिति मलकपुर के चेयरमैन धूम सिंह ने श्रीराम गुरु जी की स्मृति में 25 वाँ भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें पर्यावरण वन मंत्री केपी मलिक व पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा, विधायक योगेश धामा सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया।
उन्होंने वहाँ मौजूद लोगों से हालचाल जाना। क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। क्षेत्र के कुछ लोगों ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। सभी वरिष्ठ नेताओं व क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने कहा चेयरमैन धूम सिंह द्वारा अपने गुरु की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित भंडारा एक पवित्र व धार्मिक कार्य है। गुरु की पदवी भगवान स्वरूप होती है।
इस अवसर पर गन्ना समिति के चेयरमैन धूम सिंह, मंत्री केपी मलिक, विधायक योगेश धामा, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, सुरेन्द्र टिकैत, देवेन्द्र धामा, एडिशनल एसपी जितेन्द्र तोमर, जयबीर प्रमुख शामली, समाजसेवी आर.आर.डी.उपाध्याय, कुलदीप तोमर, प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह, सुमनपापाल, सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved