ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज ग्राम पाली के खसरा नंबर 813 की बड़ी मालियत के अभिलेखों में स्टाम्प संबंधित मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया उन्होंने संबंधित अधिकारी को स्टांप कमी के संबंध में रिपोर्ट प्रेषित करने को निर्देशित किया जिलाधिकारी ने 812 खसरा नंबर जो हड़वाड में दर्ज है उसे चिन्हित कर सीमांकन कर व चारों कोनों पर पिलर व वहां पर बोर्ड लगाए जाने के नायब तहसीलदार को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने लेखपाल की लापरवाही के कारण उक्त भूमि के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जमीनों के बेनामें होते समय निर्धारित स्टांप शुल्क अवश्य लगाएं। किसी भी समस्या से बचने के लिए उचित मानक अनुरूप स्टांप लगाया जाना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर एआईजी स्टांप कौशलेंद्र शुक्ला सब रजिस्टार शिव शंकर आदि उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved