- गौशाला की पूर्व में बनी चारदीवारी में लगी घटिया सामग्री को देखकर जिलाधिकारी ने बैठाई जांच
- गौशाला में 109 गोवंश मिले संरक्षित, हरा चारा भूसा आदि मिले पर्याप्त मात्रा में
ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज नैथला अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण किया जिसमें 109 गोवंश संरक्षित मिले जिसमें 50 नर व 59 मादा मिले गौशाला में पर्याप्त मात्रा में गोवंश के खाने के लिए हरा चारा व सूखे भूसे की व्यवस्था व साफ सफाई मिली सभी गोवंश के ईयर टैगिंग थी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशालाओं में विशेष ध्यान रखा जाए किसी भी तरह की कोई समस्या ना होने दी जाए खल चोकर चुन्नी हरा चारा की पर्याप्त मात्रा रहनी चाहिए चिकित्सक प्रतिदिन गोवंश को देखें अगर किसी गोवंश को किसी तरह की समस्या है तो उन्हें उपचार दिया जाए।
अस्थाई गौशाला में 3 वर्ष पूर्व चारदीवारी के हुये निर्माण कार्य की स्थिति को देखकर जिलाधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त करी जिसमें गुणवत्ता के साथ कार्य नहीं किया गया था घटिया सामग्री से निर्माण कार्य किया गया था जो दीवार जर्जर अवस्था में प्रदर्शित हो रही थी इसको लेकर जिलाधिकारी ने चारदीवारी में हुए निर्माण कार्य की जांच कमेटी गठित की जिसमें अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, डीसी एनआरएलएम व खंड विकास अधिकारी बागपत को कमेटी का सदस्य बनाया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित कमेटी को निर्देशित किया है कि जांच कर रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराएं जिन पूर्व कर्मचारियों व पूर्व ग्राम प्रधान की सलिप्ता के कारण घटिया निर्माण कार्य हुआ है या जो जांच रिपोर्ट में दोषी पाया जाएगा उनसे रिकवरी की जाएगी और उनका जवाब तलब भी किया जाएगा सरकारी निर्माण कार्य में अच्छी सामग्री का ही प्रयोग करें।
ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि नैथला गांव में कुछ दरिया की जमीन है जिस पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को 3 दिन का समय दिया है कि संबंधित जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए जिससे कि जमीन चारागाह है, ग्राम समाज के उपयोग में या अन्य सदुपयोग में लाई जा सके। जागेश लेखपाल की ऐसी लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और तहसील के अन्य अधिकारियों का भी उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ज्योति वाला व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।