बिनौली: अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र ने गुरुवार दोपहर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एएसपी ने मालखाना, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बैरक, परिसर की सफाई व्यवस्था देखी। अपराध रजिस्टर, जीडी, बीट बुक, जनसुनवाई, समाधान दिवस रजिस्टर आदि अभिलेखों का भी अवलोकन किया। इंस्पेक्टर नोवेंद्र सिंह सिरोही से थाने दर्ज लंबित मामलों के बारे में जानकारी ली तथा उनको जल्द निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए। अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने को कहा।
उन्होंने मौजूद मौजूद पुलिसकर्मियों को थाने में आने वाले किसी भी फरियादी को कोई भी परेशानी ना हो इसका ध्यान रखने की नसीहत दी। कांवड़ यात्रा व ईद के पर्व के मदद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही एएसपी ने विवेचनाओ का निस्तारण करने में थाना प्रभारी व पुरी टीम की प्रशंसा की इस दौरान एसआई रक्षपाल सिंह, हेड मोहर्रिर राजेश कुमार, कांस्टेबिल वरुण मोदी, महिला आरक्षी रश्मि , प्रीति मालिक, अफसर अली आदि मौजूद रहे।