कासगंज। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सक्रिय दर्जनों पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा के नाम 22 सूत्रीय मांग पत्र दिया है। इस मांगपत्र में अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण की संख्या बढ़ाने,पुरानी पेंशन बहाल करने, कैशलेस चिकित्सा, केंद्र की भांति पेंशन मेमोरैंडम का क्रियान्वयन, जिले के अंदर स्थानांतरण, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, वीडियो ऑडियो वाइस काल से निरीक्षण पर रोक, प्रोन्नति, उपार्जित अवकाश, हाफ दे लीव,प्रतिकर अवकाश, पितृ विसर्जन, नवरात्र के प्रथम दिवस एवं दुर्गाष्टमी और धनतेरस का अवकाश, प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक का वेतन, शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि, शिक्षको की भांति अवकाश, अनुदेशकों की नवीनीकरण प्रक्रिया का सरलीकरण मानदेय में वृद्धि, रसोइया को 11 माह का मानदेय, विद्यालय में चैकीदार की नियुक्ति एवं शिक्षक एम एल सी में मत देने का अधिकार देने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं का मांग पत्र सौंपा हैं। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष डा.अमित यादव,जिला महामंत्री सत्यनारायण,जिला संगठन मंत्री नरेंद्र राव, जिला कोषाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह,राजेंद्र बाबू गोला, क्षमा पांडे, अकाक्षा मिश्र,ललित कुमार, मनोज कुमार, दीपक दीक्षित, मुकेश कुमार, सतीश बघेल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved