अलीगढ़। अपने जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, यहां की होनहार प्रतिभाऐं पूरे देश में अपने जिले का परचम लहरा रही हैं। वह चाहे क्रिकेट का क्षेत्र हो या नृत्यकला का। ऐसी ही होनहार प्रतिभाओं में शुमार हैं, शहर के रामबाग कॉलोनी निवासी गौरीशंकर एवं गीता चौधरी की लाड़ली चौधरी गनिका जाखर। अवर लेडी फातिमा स्कूल में कक्षा-7 की छात्रा गनिका जाखर के नाम यूं तो इस छोटी सी उम्र में तमाम उपलब्धियां दर्ज हैं। लेकिन हालिया बड़ी उपलब्धि है, ईश्वर चैनल पर आयोजित होने वाले पहचान मंच हुनरबाज का, जिसमें वह दर्जनों प्रतिभागियों को पछाड़ कर विजेता बनीं हैं। पूरे देश की प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में अलीगढ़ का नाम रोशन करने वाली गनिका मंगलवार को ग्रीन वैली रेस्टोरेन्ट में मीडिया से मुखातिब थीं। गनिका बताती हैं कि नृत्य मेरी तपस्या है, शौक नहीं। इसीलिए वह अपनी तपस्या को पूरा करने के लिए अपना सर्वोत्म देने का प्रयास करतीं हैं। मेरा उद्देश्य बतौर कत्थक नृत्यांगना फिल्म इंडस्टी में अपनी विशिष्ट छाप छोड़कर अपने शहर, विद्यालय, गुरुजनो एवं माता पिता का नाम मान बढ़ाना है। प्रेसवार्ता में उपस्थित शो के डायरेक्टर राहुल अलेक्स आर्य, रेस्टोरेन्ट चेयरमैन प्रवीर सक्सैना, डायरेक्टर अरुण तिवारी ने बताया कि गनिका बहुमुंखी प्रतिभा की धनी हैं, उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में विजेता बनकर पूरे देश में अलीगढ़ का नाम रोशन किया है, उनका हमेशा यह प्रयास रहा है कि बहुमुंखी प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाये। इसी कड़ी में मंगलवार को गनिका का स्वागत समारोह किया गया, जिसमें उसे सम्मानित कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान गनिका के पिता गौरीशंकर, माता गीता चौधरी, किरन सक्सैना, राजीव शर्मा, मीना दुबे, विजेन्द्र, सौरभ, लोकेश, मनोज, तुषार, दिलीप, राम आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved