अलीगढ़: नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आहुत की जाने वाली संभव जनसुनवाई में मंगलवार को नगर आयुक्त अमित आसेरी ने अपने कार्यालय में पब्लिक की समस्याओं को सुना और अधीनस्थों को समस्याओं के निदान के लिये शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर मौका मुआयना करने के निर्देश दिये।
संभव जनसुनवाई में नगर आयुक्त के समक्ष 05 शिकायतें आयी जिसमें प्रदीप कुमार जैन महेन्द्र नगर द्वारा नली का पानी घर में आने तथा बदबूदार पानी आने, वीरेन्द्र सिंह बेगमबाग द्वारा हैडपम्प ठीक कराने, वीरेन्द्र सिंह बेगमबाग द्वारा कपूरी बिहार नगला तिकोना की स्ट्रीट लाइट ठीक करने, भगवान सिंह अम्बेडकर कॉलोनी द्वारा हाउस टैक्स बिल में छूट दिलाने व अरविन्द श्याम नगर द्वारा बैठी इंटरलॉकिंग सड़क को ठीक कराने की समस्यायें बतायीं। जनसुनवाई में नगर आयुक्त के प्रयासों से भमोला क्षेत्र में बने मरघट के आस-पास से अतिक्रमण हटाकर निर्माण कार्यो को शुरू कराने पर भमोला पथवारी राधा कृष्ण जन कल्याण समिति के पदाधिकारिसयों ने नगर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त सहायक नगर आयुक्त को फूलमाला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved