स्ट्रीट लाइट सुधार को चलेगा अभियान: कलस्टर प्रभारी अब रात में घूमेगें, देखें स्ट्रीट लाइट

0
213

अलीगढ़: नगर आयुक्त आने वाले दिनों में ईद-उल-अजह और श्रवण मास को देखते हुये नगर आयुक्त अमित आसेरी ने शहर के चौराहों, प्रमुख बाजार व सड़कों में लगी स्ट्रीट लाइटों से रोशन करने का मन बना लिया है। मंगलवार को लाइट डिपार्टमेंट की समीक्षा करते हुये बंद प्रकाश बिन्दुओं पर नगर आयुक्त ने प्रभारी पथ प्रकाश मनोज कुमार प्रभात और ईईएसएल कम्पनी पर नराजगी दिखायी और सात दिवसीय अभियान चलाकर सभी पार्षद वार्डो में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिये। नगर आयुक्त ने शहर के प्रमुख चौराहों, सड़कों व गलियों को जगमागने के लिये अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव को जिम्मेदारी देते हुये सभी कलस्टर प्रभारी और जोनल अधिकारियों को अपने अपने आवंटित वार्ड में रात्रि में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को चैंक करने के निर्देश दिये।
नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा कि साफ सफाई, पेयजल की तरह स्ट्रीट लाइट व्यवस्था भी नगर निगम की एक महत्वपूर्ण पब्लिक सुविधा है। इस जनसुविधा को अगले 7 दिनों में अभियान चलाकर प्रभावी बनाने की कार्य योजना बनायी गयी है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here