Friday, January 24, 2025

शाहपुर बाणगंगा में 42 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए

Must read

  • विशेष अभियान के तहत घर-घर जाकर बनाए कार्ड

बिनौली: शाहपुर बाणगंगा गांव में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर घर जाकर 42 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत पूर्व में चयनित ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड मुहैय्या कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बाणगंगा गांव में आयुष्मान भारत ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गौरव शर्मा सीएचओ दीपक ने गांव की सभी आशाओं के साथ गांव में घर घर जाकर भ्रमण कर लोगों को जागरुक किया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित कर 42 लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए। सभी आशाओं को निर्देशित किया गया कि जिन ग्रामीणों के सूची मे नाम है, उनको चिन्हित कर उनके कार्ड बनाए। इस दौरान ग्राम प्रधान कैलाश, आशा रेखा, अमृता आदि मौजूद रहे।