जिलाधिकारी के निर्देश के बाद हुई सरकारी भूमि कब्जा मुक्त

0
202
  • छपरौली कस्बे के लोगों को 60 साल बाद मिला एक नया रास्ता

बागपत: ग्राम छपरौली तहसील बड़ौत में चकबंदी के समय से ही बंद चक मार्ग को राजस्व टीम बड़ौत द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में आज पैमाइश कर जेसीबी चलाकर खाली कराया गया और रास्ते को अनुसार अभिलेख कायम किया गया। चक मार्ग मौके पर कभी कोई चला ही नहीं था। चकबंदी के समय इसे सीमांकित कर कायम नहीं कराया गया था जिसे आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में एसडीएम बड़ौत सुभाष सिंह द्वारा मौके पर कायम करा दिया गया।इस चक मार्ग से 60 साल बाद सरकारी रास्ते से कब्जा हटवाया, राजस्व टीम ने खेतों में छह घंटे से ज्यादा समय तक जेसीबी चलवाकर कराया रास्ता कब्जामुक्त, दो किलोमीटर लंबाई और छह मीटर चौड़ाई वाले रास्ते कर रखा था अवैध कब्जा, छपरौली कस्बे के लोगों को 60 साल बाद मिला एक नया रास्ता।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here