हापुड़। जेईई एडवांस 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें, धनौरा स्थित दिनेश विद्यापीठ के होनहार छात्र आदित्य अग्रवाल पुत्र नरेंद्र अग्रवाल (हापुड़) ने एआईआर 1445 में परीक्षा उत्तीर्ण की।
इससे पूर्व आदित्य ने 99.41 परसेंटाइल में जेईई मेंस परीक्षा उत्तीर्ण की थी। जेईई एडवांस के ऑल इंडिया परीक्षा परिणाम में आई उत्तम सफलता के लिए विद्यालय प्रधानाचार्या डा.आकांक्षा त्यागी ने छात्र व उसके अभिभावक गण को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved