Friday, January 24, 2025

बिनौली क्षेत्र के प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी से की शिष्टाचार भेंट

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: बागपत के नवनियुक्त जिलाधिकारी से प्रधानों ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को फूल बुग्गे से उनका स्वागत किया। इस मौके प्रधान संगठन के मेरठ मंडल महा सचिव उपेन्द्र प्रधान ने कहा कि बागपत में नए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के आने के बाद जनपद की काफी समस्याओं का समाधान होगा। उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिलाधिकारी जनता की आशाओं व आकांक्षाओ पर खरा उतरेंगे और उनके नेतृत्व में बागपत विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की बागपत जिले में नियुक्ति होने पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही बागपत जिले को विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रधान संगठन की तरफ से हर तरीके का सहयोग देने की बात कही। इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष सूबेदार प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विपिन सोलंकी, गुल्लू प्रधान, अमित प्रधान, रविंद्र नूरहसन, अंतूरत सुरेंद्र सिंह, त्रिपाल राणा, पूर्व प्रधान भागवीर सिंह मलकपुर गन्ना समिति के डायरेक्टर कुलवीर धामा आदि मौजूद रहे।