जिलाधिकारी ने बेटियों को बेबी किट देकर किया सम्मानित

0
227
  • कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन
  • जिलाधिकारी ने महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड का किया निरीक्षण

बागपत: बेटियों को शिक्षित और सशक्त बनाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण तय कटिबंध है, जिस के क्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान सरकार द्वारा वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है जिसके क्रम में सोमवार जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला महिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग व प्रोबेशन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और शिशुओं की माताओं से बच्चों के स्वास्थ्य का हालचाल जाना और उन्हें जीवन में खुशहाल रहने का आशीर्वाद दिया। जिलाधिकारी ने 15 बालक व बालिकाओं को बेबी किट देकर सम्मानित किया और उनके साथ केक काट कर उनका उत्साहवर्धन किया।
जिलाधिकारी ने कहा आज के समय में बेटियां आगे बढ़ रही हैं जो एक शिक्षित और सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो रहा है। जिलाधिकारी ने इसी क्रम में जिला महिला अस्पताल में स्थित एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया, जिसे देखकर उन्होंने प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने कहा, अगर चिकित्सक मनोभाव से और हृदय भाव से जनता की सेवा करेंगे तो उसका पुण्य अवश्य मिलेगा और लोगों को प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इससे उनकी आर्थिक बचत भी होगी इसलिए शासकीय चिकित्सक हृदय भाव से सेवा करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस.के.चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी तूलिका शर्मा सहित आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here