जानसठ: जमाअत-ए-सलमानी रजि. के बैनर तले एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित पार्षद एवं सभासदों को शॉल ओढ़ाकर शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जमाअत-ए-सलमानी द्वारा अपार चेंबर पर आयोजित सलमानी सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व अध्यक्षता जमाअत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जरीफ अहमद सलमानी एडवोकेट तथा संचालन डॉक्टर आफताब अली ने की। कार्यक्रम में दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, तथा उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली, आगरा, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ के प्रतिभागियों ने भाग लिया। समारोह में विगत नगर निकाय चुनाव में सलमानी समाज से विजयी कीर्तिमान स्थापित करने वाले मुख्य रूप से मेरठ से पार्षद नूर आलम, फज़ल करीम, मुजफ्फरनगर के जानसठ से सभासद मोहम्मद अहसान, मवाना से नुसरत जहां, हापुर से डॉ.मुशीर अहमद, स्याना से अनवार अहमद, सहारनपुर से मन्शूरबदर, खुर्जा से रिजवान अहमद, बिलासपुर से मीना सलमानी, बदायूं से आकिब, वसी मोहम्मद, चंदौसी से जाकिर सलमानी आदि को नगर निकाय में विजयी परचम फहराने वाले सभी उम्मीदवारों को बाबू खां सलमानी अवार्ड, प्रशस्ति पत्र, व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। चुनाव में भाग लेने वाले अन्य लोगों को भी प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जरीफ अहमद सलमानी एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने सलमानी समाज की उपेक्षा की है। अपने समाज से अपील करते हुए कहा कि जो राजनीतिक दल हमारे समाज को मुख्यधारा से जोड़ेगा उसी दल के साथ सलमानी समाज खड़ा रहेगा। कार्यक्रम को मुख्य रूप से असरार अहमद, मोहम्मद मियां, शहाबुद्दीन, मोहम्मद अकरम, सफीक दर्रा, हाजी अहसान, यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद एहतराम व पार्षद नूर आलम, फजल करीम, सभासद मोहम्मद अहसान ने संबोधित करते हुए शिक्षा व एकता पर अपने अपने विचार रखें।
कार्यक्रम का आयोजन जिला शहर कमेटी द्वारा किया गया तथा मोहम्मद सरताज, मोहम्मद अहसान, नईम, हाजी मोहम्मद अफजाल, मोहम्मद शमीम अहमद, रईस, मोहम्मद ताहिर आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved