ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: नारी को उसकी शक्ति की पहचान करने को रविवार को पुलिस ने कहीं रैलियां निकाली तो कहीं चौपाल लगाई। मिशन शक्ति अभियान में महिलाओं को अपनी हिफाजत को उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी और अपराध और अपराधी की जानकारी
पिचौकरा गांव के ग्राम पंचायत सचिवालय में महिला कांस्टेबिल रश्मि चौधरी ने मिशन शक्ति अभियान को लेकर महिलाओं से कहा, वे अपने आप को कमजोर न समझें। बेझिझक वह अपनी शिकायत पुलिस से करें। पुलिस उनकी मदद को हर वक्त तैयार है। जनचौपाल लगाकर मिशन शक्ति अभियान के पर्चे भी वितरित किए। महिला हेल्प डेस्क के कार्य बताए।1090,112 और 1076 नंबर पर शिकायत दर्ज कराने के लिए भी कहा गया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved