बाल श्रम रोकने के लिए एएचटीयू टीम ने चलाया अभियान

0
208

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: शासन द्वारा बाल श्रम को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एएचटीयू टीम ने बरनावा व बिनौली में दुकानदारों को दिशा निर्देश दिए।
एचटीयू प्रभारी शिवजीत सिंह, संरक्षण अधिकारी दीपांजलि, जयवीर भाटी आदि की टीम ने बरनावा गांव में दुकानदारों को 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जटिल कार्यों में न लगाएं। यदि कहीं कोई किशोर कार्य करता मिला तो पचास हजार से एक लाख तक जुर्माना व दो वर्ष तक सजा भी हो सकती है। टीम ने बिनौली में बाजार व बस स्टैंड भी अभियान चलाकर दुकानदारों को चेताया। इसके अलावा आसपास के गांवों के ईंट भट्ठों पर टीम के सदस्यों ने निरीक्षण किया। इस दौरान इंस्पेक्टर एनएस सिरोही, एसआई विकास चहल, दीपक भाटी, मनीषा पंवार, सतेंद्र फोगाट, यशविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here