Friday, January 24, 2025

जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक

Must read

  • जिलाधिकारी ने बड़े बकायेदारों पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश
  • उपायुक्त व्यापार कर का किया स्पस्टीकरण
    जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक

बागपत: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मई 2023 माह की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा जिन विभागों को जो लक्ष्य मिला है उनके सापेक्ष महा की राजस्व प्राप्ति करें जो विभाग से लक्ष्य निर्धारित होते हैं उनसे बचने की कोशिश ना करें। जिलाधिकारी ने उपायुक्त व्यापार कर श्यामलाल का विभाग के लक्ष्य के बारे में संतोषजनक जानकारी नहीं देने पर उनका स्पष्टीकरण तलब किया व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अवनीश कुमार राजपूत के बैठक में नहीं आने पर नाराजगी व्यक्त की और उनका भी स्पष्टीकरण तलब किया है।
जिलाधिकारी ने भू राजस्व 30.50लाख के लक्ष्य के सापेक्ष माह की राजस्व प्राप्ति 12.11 लाख प्रतिशत 39.70%, स्टांप तथा पंजीकरण का लक्ष्य1264लाख, राजस्व प्राप्ति 1266.79 प्रतिशत 100.22%, वाणिज्य कर 878.40 लाख राजस्व प्राप्ति 665.27 लाख 75.40 प्रतिशत, राज्य आबकारी शुल्क 2123 लाख राजस्व प्राप्ति 1904.32 लाख, 89.70%,वाहन कर माल व यात्री कर लक्ष्य 951.91लाख राजस्व प्राप्ति 779.59 लाख 80%,विद्युत कर लक्ष्य 5654.00 लाख राजस्व प्राप्ति 3850 लाख प्रतिशत 68%,वानिकी की लक्ष्य 10लाख राजस्व प्राप्ति 4.35 लाख प्रतिशत 43.50%, खनन लक्ष्य 300 लाख राजस्व प्राप्ति 271.71 लाख प्रतिशत 72.57% किया गया। जनपद में माह मई 2023 में 11211.81 लाख के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति 8704.74 लाख कर 77.64% किया गया, करेत्तर, वाणिज्यकर, स्टाम्प एवं निबन्धन, आबकारी, परिवहन, ऊर्जा, वन विभाग, खनन, कृषि विपणन/ मंडी समिती, आदि बिन्दुओं पर चर्चा की।जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर एवं लक्ष्य वसूली के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित राजस्व वादों का शीघ्र सुनवाई करके निस्तारण किया जाये।
उन्होंने कहा सभी विभाग लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करना सुनिश्चित करें और वसूली के लिए क्षेत्र में निकला जाए और तहसीलदार भी स्वयं क्षेत्र में निकले जिससे कि राजस्व बढ़ सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनपद में समस्त एसडीएम पैनी नजर रखें कहीं भी किसी तरीके की कोई अवैध कार्य की सूचना मिले तो उस पर प्रभावी कार्रवाही मौके पर की जाए।
जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित को आवकश्यक निर्देश देते हुए कहा कि चिन्हित माफिया की पैरवी कर उन पर कार्यवाही कराई जाए बैठक में डाटा के साथ उपस्थित हो और लंबित मामलों में अगर कोई समस्या हो तो तत्काल बताया जाए और उनका निस्तारण किया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा, बागपत एसडीएम पूजा चौधरी, एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा, तहसीलदार सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।