Friday, January 24, 2025

श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही मनुष्य के कष्ट दूर होते हैं: गोस्वामी

Must read

दिव्य विश्वास सवांददाता, अजय खत्री
जानसठ। श्रीमद् भागवत कथा करते हुए आचार्य पारस गोस्वामी महाराज ने कथा करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही मनुष्य के कष्ट अपने आप दूर हो जाते हैं।
कस्बे के आदर्श कॉलोनी स्थित मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन श्रद्धालु महिलाओं द्वारा लड्डू गोपाल की कलश यात्रा निकाली गई जिस पर जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। कथा के प्रथम दिन कथावाचक परम पूज्य आचार्य पारस गोस्वामी ने कहा कि श्रीमद भगवत कथा सुनने मात्र से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते है।
कथावाचक ने श्रीमद् भागवत कथा के महत्व को बताते हुए श्रद्धालुओं से कहा कि अनंत जन्मों के पुण्य का उदय होता है तब उन्हें भागवत कथा सुनने का अवसर प्राप्त होता है। भागवत कथा को पुराणों में प्रेत पीड़ा विनाशकारी कहा गया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को बचाने के लिए हम सब को आगे आना होगा, यदि सनातन धर्म ही सुरक्षित नहीं रहा तो यह देश भी सुरक्षित नहीं रह पाएगा। भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है वहीं साक्षात भगवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रस्तुत करती है कथा व्यास जी ने भी पांडवों के जीवन में होने वाली श्री कृष्ण की कृपया को बड़े सुंदर ढंग से दर्शाया है। इस दौरान प्रदीप कुमार, पोपेन्र्द कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे