- कैरम खेल कर व ड्राइंग बनाकर उठाया समर कैंप का आनंद
कासगंज(सोरो)। प्रदेश सरकार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर प्रदेश भर मे संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों मे बच्चो के मानसिक विकास हेतु समर केम्प लगाए जा रहे है। इन केम्पों मे पहुंच रहे बच्चों का उत्साह देखने को मिल रहा है।
आपको बता दे कि कासगंज के सोरो क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय पाठकपुर में केंद्र सरकार की योजना में जी-20 के अन्तर्गत समर कैम्प का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीतू यादव द्वारा समर कैम्प की महत्त्वता पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न गतिविधिया बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। चित्र कला, पेन्टिंग, मेंहदी, आउट डोर गेम योगा आदि, इस अवसर पर कक्षा एक से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चे उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधान अध्यापिका नीतू यादव ने बताया कि समर केम्प का आयोजन गर्मी के चलते सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे चला।
इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष चुरामन, ग्राम समुदाय के लोग सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। वहीं गंजडुंडवारा, विकासखंड साहब क्षेत्र के ग्राम राम छितौनी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने समर कैंप में व्यायाम, पेंटिंग व कैरम खेलकर समर कैंप में आंनद प्राप्त किया। शासन के निर्देश पर जनपद के विद्यालयों में समर कैंप के आयोजन किये जा रहे हैं। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस समर कैंप में छात्राओं ने योगाभ्यास किया पेंटिंग बनाई तथा कैरम भी खेलें। समर कैंप में विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यपक संजय कुमार, एआरपी राजाराम शाक्य, आरपी लालाराम व शिक्षा मित्र देवेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।