Friday, January 24, 2025

मिर्जापुर में श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, निकाली कलश यात्रा

Must read

कासगंज/न्यौली: क्षेत्र के मिर्जापुर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ शनिवार से हुआ है। कथा के शुभारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर कलश रख 61 कन्याएं गंगाजल लेकर कथा स्थल पर पहुंचीं। यहां कलश स्थापना के बाद कथावाचक ने कथा का रसपान कराया और भागवत कथा के श्रवण से सभी पापों का नाश होने की बात कही।
शनिवार की सुबह कन्याएं कथावाचक उदयराज चैतन्य के साथ कछला गंगा घाट पहुंचीं। यहां से सभी कलश में गंगाजल भरकर सिर पर कलश रखकर कथा स्थल तक पहुंचीं। यहां कथावाचक ने कलश की विधिवत् स्थापना कराई। खिलाड़ी मीनू धनगर ने फीता काटकर भागवत कथा के उद्घाटन की औपचारिकताएं पूरी कीं। इसके बाद कथावाचक ने कथा का रसपान शुरु किया। उन्होंने कहा कि कथा श्रवण मात्र से पाप से मुक्ति मिल जाती है। कथा मनुष्य के जीवन के मर्म को समझाती है। यह सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है।
इस दौरान देवेंद्र सिंह, बबलू बघेल, दुर्गा प्रसाद, रामू धनगर, सुनील धनगर, राजू पाल, अवधेश, सुभाष, भोजराज, भूरे, रूपकिशोर, जगत प्रसाद बघेल, निर्मल, हरिश्चन्द्र बघेल, वीरेश बघेल, रिंकू सिंह, अनिल पांडे, प्रदीप मास्टर, रामगोपाल, संजय बघेल, सत्यवीर बघेल, वंशी बघेल समेत अन्य मौजूद रहे।