Friday, January 24, 2025

बंधन बैंक कर्मचारी ने स्वयं रच डाली लूट की झूठी कहानी

Must read

  • जानसठ पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा
  • पुलिसिया पूछताछ में बताया पहले पैसा उड़ाया, फिर रची लूट की झूठी कहानी

दिव्य विश्वास सवांददाता, अजय खत्री
जानसठ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के कड़े निर्देशों के चलते डीएसपी जानसठ शकील अहमद के कुशल निर्देशन में इंस्पेक्टर जानसठ दिनेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ मिलकर किया लूट की घटना का खुलासा

घटना का खुलासा करते डीएसपी व इंस्पेक्टर

डीएसपी शकील अहमद ने प्रेस वार्ता के दौरान ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि 17 मई को बंधन बैंक कर्मचारी ने पुलिस को लूट की घटना की सूचना देते हुए बताया था कि उसके साथ एक लाख पचास रुपए की लूट हो गई है। बैंक कर्मचारी की सूचना पर पुलिस ने लूट का मुकदमा कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। इसी क्रम में जानसठ पुलिस ने जब बंधन बैंक कर्मचारी से गहराई व सख्ती से पूछताछ की गई तो बंधन बैंक कर्मचारी ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने बंधन बैंक कर्मचारी टूट गया और अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि मैंने क्षेत्र में जाकर बंधन बैंक की किस्त वसूली की थी, लेकिन मुझसे खर्चा अधिक हो गया था। पैसे की तंगी की चल रही थी तभी मेरे मन में प्लान आया कि जो मेरे पास एक लाख पचास रुपए हैं। इसकी लूट की घटना दिखाकर इन पैसों को खर्च में इस्तेमाल कर लिया जाए और सोची समझी प्लानिंग के तहत ही लूट की घटना का झूठा मुकदमा लिखा दिया था।
डीएसपी शकील अहमद ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बंधन बैंक कर्मचारी पर पुलिस को पहले दिन से ही शक गहरा गया था, क्योंकि वह अलग अलग कहानी बना रहा था, और आखिरकार वही हुआ जिसका पुलिस को अंदेशा था लुटेरा कोई और नहीं बल्कि बंधन बैंक कर्मचारी ही निकला। जानसठ पुलिस ने बंधन बैंक कर्मचारी इंद्रजीत पुत्र उदयराज निवासी ग्राम मोहिद्दीनपुर उर्फ सादपुर थाना रेहड जिला बिजनौर से उसकी निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित एक लाख पचास रुपए की रकम भी बरामद कर ली है और जानसठ पुलिस नें बंधन बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया और लूट के मुकदमे को तरमीम करते हुए बंधन बैंक कर्मचारी इंद्रजीत को सलाखों के पीछे भेज दिया। बंधन बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, उप निरीक्षक विक्रांत कुमार, सुरेंद्र राव, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार, जोगेंद्र, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।