केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की जनसभा को तैयारियां तेज

0
233
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते भाजपा कार्यकर्ता
  • 11 जून को अमांपुर के एटा रोड पर जनसभा को संबोधित करेंगी मंत्री

कासगंज। केंद्र में भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में चल रहे जन संपर्क महा अभियान के तहत 11 जून को केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी 11 जून को अमांपुर आ रही हैं। वह एटा रोड पर आयोजित जन सभा को संबोधित करेंगी। उनके कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश भी दिए।
अमांपुर में 11 जून को हो रही जन सभा के संयोजक जिला उपाध्यक्ष कौशल साहू ने बताया कि अमांपुर में एटा रोड पर जन सभा होगी। केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। बुधवार को वह अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, मण्डल प्रभारी संजय पुंढीर, जिला कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जिला मंत्री रामनिवास राजपूत, कृष्णकांत वशिष्ठ सभा स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। जिला उपाध्यक्ष कौशल साहू ने बताया कि महा जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभा आयोजित होगी। इस जनसभा में सांसद राजवीर सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह, वरिष्ठ नेता और दोनों जनपदों के जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here