- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की प्राचीन विरासत “योग” को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाकर भारत का पुराना गौरव लौटाने का ऐतिहासिक कार्य किया: डा.सुधीर गिरि
- हिन्दुस्तान विश्व का सबसे युवा देश, योग एवं आध्यात्म के बल पर फिर से दुनिया का सिरमौर बनेगा भारत: डा.राजीव त्यागी
- आचार्य स्वामी विक्रमादित्य ने विभिन्न योग क्रियाओं/मुद्राओं का शानदार प्रदर्शन कर दिये स्वस्थ रहने के टिप्स
मेरठ। वेंक्टेश्वरा संस्थान, आयुष मंत्रालय भारत सरकार, मौराजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, विवेकानन्द योग संस्थान नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में चौदह दिवसीय “योगा फॉर यूथ पखवाड़े” का शानदार शुभारम्भ हुआ। बुधवार से 21 जून (अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस) तक चलने वाले इस योग पखवाड़े में देश एवं विदेश के जाने माने योग गुरु, राजनायिक एवं जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इस योग पखवाड़े का सीधा प्रसारण प्रधानमंत्री कार्यालय नयी दिल्ली में प्रसारित किया गया।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के “पंतजलि ओपन योग परिसर” में “योग फॉर यूथ पखवाडे-2023” का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, मुख्य अतिथि एवं विवेकानन्द योग संस्थान के निदेशक विख्यात योग गुरु आचार्य डा.विक्रमादित्य, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, आयुष मंत्रालय के डा.आशीष सिंह आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में मुख्यवक्ता एवं विख्यात योग गुरु आचार्य डा.विक्रमादित्य ने कहा कि योग भारत की ऐतिहासिक विरासत रही है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से योग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलने से योग का खोया हुआ गौरव वापस लौट आया है।
वेक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है। योग, आध्यात्म एवं युवा शक्ति के दम पर भारत फिर से विश्व गुरु बनने की राह पर चल पड़ा है। प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि 14 दिन चलने वाले इस योग पखवाडे में देश एवं विदेश के जाने माने योग गुरु शिरकत करेगें।
इस अवसर पर प्रभारी कुलपति डा.राकेश यादव, कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डेय, डा.राजेश सिंह, डा.एना ऐरिक ब्राउन, डा.एस.एन.साहू, डा.सी.पी.कुशवाहा, डा.विवेक सचान, डा.राम कुमार, अभिनव गिरि, डा.योगेश्वर प्रसाद शर्मा, डा.अनिल कुमार जयसवाल, कौशल गुप्ता, डा.उमा मिश्रा, डा.चारू अग्रवाल, प्रियंका सिरोही, अरूण गोस्वामी, विवेक शर्मा, विशाल शर्मा, अभिषेक जैन, एस0एस0 बघेल, सुमन कौर, प्रतिभा, हिमानी, अनुषा कर्णवाल, पूजा कुमारी, पूजा, रीना, रिंकी शर्मा, डा.वर्षा यादव, शीलभद्र, संजीव राय, गुरूदयाल कटियार, लल्लू सिंह, भूपेन्द्र सिंह, विजय कुमार, मुकेश जोशी, राकेश कुमार, मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा, सभी नर्सिंग स्टूडेन्टस एवं शिक्षक उपस्थित रहे।