कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग करें ग्रामीण

0
232
  • अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: थाना परिसर में बुधवार शाम पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने क्षेत्र के गणमान्य ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान अधिकारियों ने श्रावणी पर्व कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का हरसंभव सहयोग करने की अपील की।

बिनौली थाना परिसर में बैठक करते अधिकारी

बैठक में एसडीएम बड़ौत सुभाष सिंह ने कहा कि कांवड़ सेवा शिविरों के लिए आवेदन कर दें। शिविर केवल दाहिनी तरफ ही लगाए जाए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराना जहां शासन की प्राथमिकता है, वहीं क्षेत्रवासियों व पुलिस मित्रों की सहभागिता भी जरूरी है। सीओ विजय चौधरी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी स्वयंसेवक अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से कर, पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान ग्रामीणों ने कांवड़ मार्ग को दुरुस्त कराने, हैंडपंप ठीक कराने, विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग रखी। अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से भी भूमिका निभाने की अपील की। इस दौरान इंस्पेक्टर एनएस सिरोही, एसएसआई धर्म सिंह, डा.राजपाल सिंह, उपेंद्र प्रधान, राजू तोमर सिरसली, सुभाष शर्मा, विपिन सोलंकी,सोहनपाल प्रधान, सतेंद्र प्रजापति, अमरवीर कश्यप, मास्टर अनीश कुरैशी, जय कुमार जाटव, सूरज बैंसला, सचिन त्यागी, जनेश्वर बागड़ी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here