Friday, January 24, 2025

जिले में एक कदम सुपोषण की ओर व सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ

Must read

  • गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण की दी जाएगी जानकारी
  • आशाएं देंगी जिंक व ओ.आर.एस पेकेट

कासगंज: जनपद में मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने लिए बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा व एक कदम सपोषण की ओर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अवध किशोर प्रसाद ने फीता काटकर किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अवध किशोर प्रसाद ने बताया दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के दौरान आशा कार्यकर्ता पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की चिन्हित बच्चों के परिवार को ओ.आर.एस के दो पैकेट व 14 ज़िंक की गोली परिवार को दी जाएंगी। साथ ही ओ.आर.एस का घोल बनाने एवं उपयोग के बारे में बताएंगी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि मातृ एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ‘एक कदम सुपोषण की ओर”अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान गर्भवती व धात्री महिलाओं को आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम एवं एल्बेंडाजोल के सेवन के लिए जागरूक किया जाएगा। साथ ही गंभीर रूप से कुपोषित (सैम) बच्चों तक फोलिक एसिड, आईएफए सीरप, एल्बेन्डाजोल विटामिन-ए एवं मल्टीविटामिन की उपलब्धता और सेवन शत-प्रतिशत उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.अंजुश सिंह,जिला कार्यक्रम प्रबंधक पवन कुमार, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मुहम्मद यूसुफ, डीसीपीएम के.पी.सिंह, यूनिसेफ डीएमसी राजीव चौहान व एएनएम उपस्थित रही।